चोरों के हौसले हुए बुलंद घर में रखे जेवरात, नकदी व मोटर साइकिल की चोरी
नैनीताल। चोरों के हौसले काफी बुलंद होने लगे हैं बंद घर से जेवरात, नगदी व मोटर साइकिल चोरी कर दी। जानकारी के मुताबिक मल्लीताल प्रोस्पेक्ट लॉज निवासी संतोष सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर कहां है कि 29 जुलाई को वह अपने गांव मेहरोड़ा रोड पट्टी बगड़ गए थे। 31 जुलाई की सुबह उनके बड़े भाई जो प्रोस्पेक्ट लॉज में ही रहते हैं उन्होंने जानकारी दी कि उनका घर का ताला टूटा हुआ है। जिसके बाद वह तत्काल नैनीताल पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि चोरों ने पूरा घर खंगाल दिया था। अलमारी में रखा मंगलसूत्र नगदी कीमती कपड़े जूते सब गायब थे और उनकी मोटर साइकिल जिसका नंबर यूके 04 वी 8434 होंडा शाइन वह भी o चोर चुरा कर ले गए। तत्काल मैंने मल्लीताल कोतवाली में इसकी सूचना दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में शाम होते ही क्षेत्र में अनजान लोग आ जाते हैं और पुलिस के द्वारा इधर चेकिंग नहीं की जाती है उन्होंने पुलिस से क्षेत्र में गश्त लगाने और चोरों का खुलासा करने की मांग की हैl कुछ दिन पूर्व नगर के शेरवुड कॉलेज क्षेत् से दर्जनों वाहनों चोरों ने बैटरी गायब कर दी थी जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है l








