ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

नैनीताल। एडीबी की ओर से बिछाई गई सिविल लाइन लीक होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या बनी हुई है। दो दिन बीत जाने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर का पानी आ रहा है।जिससे बेलूवाखान, नैना गाँव और रिया क्षेत्र में पेयजल समस्या बनी हुई । पेयजल समस्या को दूर करने के लिए सोमवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
जिलाधिकारी ने एडीबी के परियोजना निदेशक नीरज उपाध्याय को चार दिन के भीतर 60 कर्मचारी लगाकर सभी जल स्रोतों के चैम्बर सफ़ाई कर स्थानांतरित करने और पाइप लाइन बदलने के निर्देश दिए हैं।और एडीबी को ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति करने के भी निर्देश दिए हैं।साथ ही कहा कि किसी प्रकार की कोई महामारी फैलने पर इसकी ज़िम्मेदारी एडीबी की होगी। ज्ञापन देने वालों में ज्योति प्रकाश, हितेश चंद्रा,मनोज कुमार,राजीव बिष्ट, गजेंद्र बर्गली आदि लोग मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement