नगर कांग्रेस कमेटी नैनीताल की आवश्यक बैठक पार्टी कार्यालय तल्लीताल में नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
नैनीताल l नगर कांग्रेस कमेटी नैनीताल की आवश्यक बैठक पार्टी कार्यालय तल्लीताल में नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बोलते हुए अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने बताया कि आगामी 9 सितंबर (सोमवार) को उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य जी के नेतृत्व में प्रदेश में बढ़ते हुए महिला अपराध एवं दुराचार के मामले, प्रदेश में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार के मामले,बाजपुर के 20 गांव के मालिकाना हक, आपदा प्रभावितों को मुआवजा न मिलाना आदि घटनाओं को लेकर कांग्रेस जनों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय रुद्रपुर का घेराव किया जाएगा।इस अवसर अनुपम कबड्वाल ने बताया कि नैनीताल से भी दर्जनों कार्यकर्ता 9 तारीख को रुद्रपुर कूच करेंगे।
इस अवसर पर डॉ सावित्री खेतवाल कमलेश तिवारी दिनेश कर्नाटक सावित्री सनवाल कृपाल सिंह रौतेला नरेंद्र कुमार सक्सेना गोपाल सिंह बिष्ट विनोद परिहार योगेश शाह दिनेश पांडे बंटू आर्य कैलाश अधिकारी समतुल्लाह अनिल तिवारी शैलू उप्रेती, कनक साह आयुष कुमार शार्दुल नेगी नासिर भाई सुभाष कुमार राजू मनराल आदि उपस्थित रहे।