सोमवार को बैठक सपन्न हुई

नैनीताल l उच्च शिक्षा सचिव डॉ रंजीत सिन्हा ने उत्तराखंड सचिवालय देहरादून में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम हेतु भुगतान वर्ग की एक महत्पूर्ण बैठक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली भवन में आहुत की जिसमें सचिव डॉ सिन्हा नए कहा कि यह पत्रकारों 2025 के सत्र से लागू होगा तथा इस पाठ्यक्रम से विद्यार्थी को व्यवसायिक शिक्षा ग्रहण करने में मदद मिलेगी । आज फिजिक्स ,केमेस्ट्री ,वनस्पति विज्ञान,जूलॉजी ,गणित , सांख्यिकी, होम साइंस ,न्यूट्रीशनल साइंस ,फॉरेस्ट्री विषय पर व्यापक चर्चा हुई जिसमें संयोजक प्रॉफ संजय पंत ,डॉ दीपक पांडे , प्रॉफ ललित तिवारी ,प्रॉफ जीत राम , प्रॉफ सूचि बिष्ट ,प्रॉफ गीता तिवारी ,प्रॉफ लता पांडे ,डॉ छवि ,डॉ धनी ,प्रॉफ जी के ढींगरा, डॉ एस एन ओझा ,प्रॉफ नीता जोशी ,प्रॉफ प्रवीण बिष्ट ,डॉ पूजा कुकरेती ,प्रॉफ एम सी जोशी , डॉ विनोद ,सहित विभिन्न विश्वविद्यालय के पाठ्य क्रम संयोजक शिमिल रह