नैनीताल में जमीयत उलेमा-ए-हिन्द की बैठक, नशे की रोकथाम और अमन-ओ-भाईचारे पर हुआ मंथन

नैनीताल l गुरुवार को जामा मस्जिद नैनीताल में जमीयत उलेमा-ए-हिन्द (हजरत मौलाना अरशद मदनी) की एक अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला सदर मौलाना मुकीम कासमी ने की। बैठक में समाज के बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर गंभीर चिंता जताई गई और इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि नशा सिर्फ नौजवान पीढ़ी का भविष्य बर्बाद नहीं करता बल्कि पूरे समाज को कमजोर करता है। इस मौके पर तालीम, अमन-ओ-भाईचारे और नौजवानों की तरबियत (शिक्षा व मार्गदर्शन) को प्राथमिकता देने पर सहमति बनी। जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय और सामाजिक भलाई के कार्यों को और मजबूती देने का भी संकल्प लिया गया। बैठक में यह तय किया गया कि मुस्लिम तालीमी और समाजी इदारों के बीच सहयोग को और मजबूत किया जाएगा ताकि समाज में शिक्षा और जागरूकता का प्रसार हो सके। साथ ही गंगा-जमुनी तहजीब को बढ़ावा देने का ऐलान भी किया गया। बैठक के आखिर में दुआ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर मौलाना मोहम्मद कासिम, मुफ्ती अजमल, मुफ्ती फौजन, मौलाना आसिम, मुफ्ती लुकमान, मुफ्ती गुफरान, मल्लीताल मस्जिद के सदर शोएब अहमद, तल्लीताल मस्जिद के सदर मोहम्मद वसी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।