सभा ने केंद्र एवं राज्य सरकार से मांग की है कि दोषियों के विरुद्ध शीघ्र एवं कठोर कार्रवाई की जाए
नैनीताल l सोशल मीडिया एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के न्यूज़ चैनलों के माध्यम से ज्ञात हुआ है की भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश गवई पर किसी ने हमला करने की कोशिश की गई। शिल्पकार सभा नैनीताल ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) पर न्यायालय परिसर में की गई हमले की कोशिश की घटना की कड़ी निन्दा की है। सभा ने कहा कि यह कृत्य भारतीय न्यायपालिका की गरिमा और संवैधानिक मर्यादाओं पर गंभीर आघात है। सभा के अध्यक्ष डॉ. रमेश चन्द्रा ने कहा कि देश की सर्वोच्च न्यायिक संस्था पर ऐसा हमला लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा प्रहार है। न्यायपालिका देश की न्याय व्यवस्था की रीढ़ है, और उस पर किसी प्रकार की हिंसक या अपमानजनक कार्रवाई अस्वीकार्य है। सभा ने केंद्र एवं राज्य सरकार से मांग की है कि दोषियों के विरुद्ध शीघ्र एवं कठोर कार्रवाई की जाए तथा न्यायालय परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। सभा ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे न्यायपालिका की गरिमा बनाए रखें और ऐसे असंवैधानिक कृत्यों की सर्वसम्मति से निन्दा करें।