पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में कैलाश दर्शन संस्था के माध्यम से आए 26 सदस्यीय आदि कैलाश यात्रियों को कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ रजिस्टर भराकर शपथ दिलाई ।

पिथौरागढ़ l पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में कैलाश दर्शन संस्था के माध्यम से आए 26 सदस्यीय आदि कैलाश यात्रियों को कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ रजिस्टर भराकर शपथ दिलाई । यात्रियों से उच्च हिमालय क्षेत्र में पड़े हुए कूड़े का निस्तारण करने की अपील की। यात्रियों को गूंजी में बनने वाले ।।।यादों के जंगल।।। में पौधारोपण हेतु पौधे दिए। यात्रियों ने पर्यटक आवास गृह परिसर में भी पौधारोपण किया। सभी यात्रियों ने दिनेश गुरुरानी की हिमालय बचाओ पहलकी सराहना करते हुए कहा कि हिमालय को कूड़ा मुक्त करने के लिए हम सभी को प्रयास करने होंगे। दल में सात महिलाएं व 19 पुरुष शामिल हैं ।दल का नेतृत्व जीतू गन्डी कर रहे हैं। गुरुरानी ने कहा कि आदि कैलाश की यात्रा में जाने वाले हर यात्री दल को हिमालय बचाओ अभियान से जोड़ा जाएगा।