मॉलरोड में देर शाम तेज वाहन दौड़ाए तो होगी कार्रवाई, गलत दिशा में वाहन चलाने पर होगा वाहन सीज
नैनीताल। नैनीताल की मॉलरोड में देर रात तेज गति में बाइक व कार दौड़ाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है। अब मॉलरोड में देर शाम तेज गति में वाहन दौड़ाए तो कार्रवाई की जाएगी। तल्लीताल पुलिस की ओर से रोजाना रात को मॉलरोड में कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि नैनीताल की अपर मॉलरोड पर शाम छह बजे से आठ बजे तक पर्यटकों के घूमने के लिए यातायात बंद रहता है। आठ बजे मॉलरोड खुलते ही एकाएक यातायात बढ़ जाता है। इस दौरान पैदल चलने वालों की भी सड़क में भीड़ रहती है। वहीं कई बाइक व कार चालक भीड़ में तेज गति में वाहन चलाते हैं। जिसके चलते सड़क दुर्घटना का खतरा रहता है। जिसको देखते हुए तल्लीताल पुलिस की ओर से शाम आठ बजे से मॉलरोड में गश्त कर एसे लोगों पर नजर रखी जा रही है। इस दौरान तेज गति में वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि सड़क हादसों को रोकने के लिए देर शाम माॅलरोड में गलत दिशा में वाहन दौड़ाने व तेज गति में वाहन दौड़ाने वालों को रोका जा रहा है। बताया कि रोजाना तीन से चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।