कुमाऊं विश्वविद्यालय संघ कूटा ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से अंग्रेजी विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होने पर डी एस बी परिसर में कार्यरत डॉ. शाहिद हुसैन तथा शोध छात्र भगवत जोशी , रागिनी राघव को बधाई एवम शुभकामनाएं दी हैं
नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय संघ कूटा ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से अंग्रेजी विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होने पर डी एस बी परिसर में कार्यरत डॉ शाहिद हुसैन तथा शोध छात्र भगवत जोशी , रागिनी राघव को बधाई एवम शुभकामनाएं दी हैं। भगवत जोशी प्रो. एलएम जोशी के निर्देशन में शोध कार्य कर रहें। डॉ. शाहिद एवम रागिनी डॉ.हरिप्रिया पाठक के निर्देशन में शोध कार्य कर चुके हैं।इस अवसर पर प्रो. डी एस रावत कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल,निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा, पूर्व निदेशक प्रो. एल एम जोशी डी एस बी परिसर नैनीताल, डी एस डब्लू प्रो.संजय पंत कार्यकारी कुलसचिव श्री दुर्गेश डिमरी,कूटा अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी ,महासचिव डॉ.विजय कुमार, डॉ.संतोष कुमार, प्रो.नीलू लोधियाल ,प्रो.सुषमा टमटा,प्रो.अनिल बिष्ट, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.दीपक कुमार,डॉ.दीपिका पंत, डॉ.सीमा चौहान अंग्रेजी विभाग से प्रो. एल एम जोशी,डॉ.हरिप्रिया पाठक, डॉ.शिवांगी चनियाल, डॉ.दीपिका पंत, डॉ.दीपवाली जोशी,डॉ.रिचा पांडे कुमाऊं विश्वविद्यालय पुरातत्व सैल नैनीताल के डॉ.बी एस कालकोटि, डॉ.एस एस सावंत इत्यादि ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी।