कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने प्रख्यात उद्योगपति पदम विभूषण रतन टाटा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है ।
नैनीताल l कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने प्रख्यात उद्योगपति पदम विभूषण रतन टाटा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है । कूटा ने कहा है की रतन टाटा भारतीय उद्योग के महा नायक थे उनका जाना अपूर्णीय क्षति है । उनका पूरा जीवन देश के सामाजिक एवं औधोगिक विकास को समर्पित रहा । 28 दिसंबर 1937 को पैदा हुए रतन टाटा 1991 से 2012 तक टाटा समूह के अध्यक्ष रहे तथा वैश्विक स्तर पर समूह का विस्तार किया । देश की उन्नति में रत्न टाटा का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।कूटा की तरफ से अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी ,प्रो नीलू लोधियाल ,डॉक्टर विजय कुमार ,डॉक्टर दीपक कुमार ,डॉक्टर संतोष कुमार ,डॉक्टर पैनी जोशी , प्रो अनिल बिष्ट ,डॉक्टर उमंग ,डॉक्टर दीपिका पंत ,डॉक्टर सीमा चौहान ने दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए है ।
Advertisement