किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रही बिड़ला स्नो व्यू की जर्जर मार्ग

नैनीताल l नगर पालिका नैनीताल के स्वामित्व में आने के बाद नगर के विभिन्न संपर्क मार्ग बद से बदतर हो गई l नगर के कई मार्गों में गड्ढे होने से वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है शादी पैदल चलने वाले राहगीरों को भी दिक्कत हो रही है l नगर के बिरला मार्ग की दशा नैनीताल नगर के सबसे व्यस्ततम और ऊंचाई वाले बिड़ला स्नोव्यू मार्ग के सबसे कठिन खड़ी चढ़ाई वाले स्थान बिड़ला चुंगी के ठीक नीचे सड़क की स्थिति बिल्कुल जर्जर हो चुकी है और इसमें सैकड़ों गड्ढे हो चुके हैं। नैनीताल शहर की 60% आबादी इस क्षेत्र में निवास करती है और हजारों पर्यटक इस मार्ग पर रोज आवागमन करते हैं। इसके अलावा भी नगर के अन्य संपर्क मार्गों का बुरा हाल है l जिसका खामियाजा नगर की जनता को भुगतना पड़ रहा है l 1 माह बाद नगर में बरसात शुरू हो जाएगी उसके बाद बरसात का पानी सड़कों पर जमा हो जाएगा जिससे यह हमारे और अधिक खराब हो जाएंगे l








