जिला कारागार देहरादून में निरुद्ध बंदियों के साथ अंतराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस का उत्सव मनाया गया।

देहरादून l उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून प्रेम सिंह खिमाल के दिशा निर्देशन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा जिला कारागार देहरादून में निरुद्ध बंदियों के साथ अंतराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस का उत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर सचिव महोदया के साथ डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउंसिल श्री शमीम काशिफ और असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउंसिल श्री नीतीश भडूला, जेलर श्री पवन कोठारी और डिप्टी जेलर उपस्थित थे जिनके द्वारा बंदियों की वन टू वन/व्यक्तिगत रूप से काउंसलिंग की गई तथा उन्हें श्री नेल्सन मंडेला द्वारा जेल में बिताए गए अपने 27 वर्षों में किए गए सुधारों पर चर्चा की गई।
उक्त सभी उपस्थित अधिकारियों द्वारा बंदियों को प्रेरित/मोटिवेट किया गया तथा उन्हें बताया गया कि उनका अतीत चाहे जैसा भी रहा हो, उनका भविष्य अभी भी उनके हाथों में है।
इस विषय पर भी बताया गया कि जेल में चलाए जा रहे विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों, कौशल विकास प्रशिक्षणों व मानसिक विकास और योग स्तर आदि के माध्यम से वे किस प्रकार स्वयं में बदलाव लेकर आ सकते हैं और अपने उज्जवल भविष्य की शुरुआत कर सकते हैं तथा समाज में फिर से अपनी एक सकारात्मक पहचान बना सकते हैं। इस अवसर पर बंदियों के लिए मेडिकल कैंप भी लगाया गया और उनकी जाँच कर आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध कराई गई ।बंदियों को उन्हें प्राप्त होने वाले विभिन्न कानूनी अधिकारों के बारे में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सहायता के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

Advertisement