डीएसबी परिसर नैनीताल में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया ।

Advertisement

नैनीताल l डीएसबी परिसर नैनीताल में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो दीवान एस रावत रहे ।प्रो रावत ने कहा की योग जीवन का आधार है ।भारतीय संस्कृति का आधार योग शरीर आत्मा एवम मन को संयुक्त करते है । योग व्यक्ति की चेतना को प्रकृति , शरीर एवम आत्मा एकत्र होती है । कुलपति ने सभी को विश्व योग दिवस की बधाई की बधाई देते हुए कहा की भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए हम स्वस्थ रहना होगा जिसका आधार योग ही होगा। कुलपति नए योग विभाग के कार्य की प्रसंशा की । कार्य क्रम में योग विभाग डीएसबी परिसर द्वारा सूर्य नमस्कार ,हलाशन ,कपाल भारती , सवा सन सभी को कराया ।निदेशक प्रो नीता बोरा शर्मा ने सभी का स्वागत किया तथा कहा खुद को परम से जोड़ना , निस्वार्थ कर्म का मार्ग ही योग है । कार्यक्रम का संचालन करते हुए निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रो ललित तिवारी ने कहा की योग आध्यात्मिक प्रक्रिया है। योग के आठ अंगो में यम,नियम ,आसन,प्राणायाम , प्रत्याहार , धारणा , ध्यान , समाधि समाहित है। योग विश्व को स्वस्थ रखने ,एकजुट रखने ,वैश्विक सद्भाव , द यालु विश्व के साथ मानवता को बढ़ाता है । योग दिवस के कार्यक्रम योग की उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु यशिका ,सौहार्दिका ,इशिता ,धीरज ,अंकित ,आकांक्षा ,सकते को कुलपति नए अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया । योग प्रक्रियाओं को डॉक्टर दीपा आर्य ,डॉक्टर सीमा चौहान ,शुभम विश्वकर्मा ने संपादित कराया । कार्यक्रम में कुलसचिव दिनेश चंद्र ,प्रो लता पांडे ,प्रो हरीश बिष्ट ,प्रो चंद्रकला रावत , परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर महेंद्र राणा ,डॉक्टर नागेंद्र शर्मा , उपकुल सचिव दुर्गेश डिमरी ,डॉक्टर नेत्रपाल शर्मा , नंदा बल्लभ पालीवाल, डीएस बिष्ट ,सहित एनसीसी आर्मी 79 बटालियन सहित योग विभाग के विद्यार्थी शामिल रहे । सभी अतिथि को अंग वस्त्र पहना सम्मानित किया गया कुलपति को पुष्प गुच्छ भेट किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement