नगर पालिका द्वारा मिले आवासों को किराए में लगाया

नैनीताल। नगर पालिका द्वारा हरिनगर क्षेत्र से लोगों को विस्थापित कर दुर्गापुर क्षेत्र में आवास दिए थे। लेकिन लोगों द्वारा आवासों को किराए में देने का मामला सामने आया था। जिस पर कुमाऊँ आयुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को जिला प्रशासन की टीम ने दुर्गापुर में बने भवनों का निरीक्षण किया। जहां लोगों द्वारा भवनों को किराए में देने की पुष्टि हुई है।

बतादें कि नगर पालिका द्वारा हरिनगर क्षेत्र में आपदा के बाद 93 लोगों को विस्थापित करते हुए भवन आवंटित किए थे। लेकिन बीते कई समय से कई लोगों ने पालिका में शिकायत करते हुए बताया था कि दुर्गापुर में अपने आवासों को किराए में लगाकर लोग हरिनगर क्षेत्र में अपने पुराने भवनों में रहने लगे हैं। इधर कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को दुर्गापुर आवासीय कॉलोनियों का निरीक्षण किया। राजस्व निरीक्षण राय सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बैजनाथ द्वारा उसका आवास किसी अन्य व्यक्ति को किराए में दिया था। वहीं लगभग छह लोगों ने आवास में ताला लगाकर हरिनगर क्षेत्र में रह रहे हैं। बताया कि रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। आगे की कार्रवाई नगर पलीका द्वारा की।जाएगी। इस दौरान निरीक्षण में नायब तहसीलदार कुंदन पुरी, पटवारी जगदीश चन्द्र व अनुसेवक राजू मौजूद थे।

Advertisement