केएमवीएन के संविदा कर्मियों का मानदेय बढ़ेगा, हल्द्वानी रोड में बनेगा प्लाजा, अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए


नैनीताल : कुमाऊं मंडल विकास निगम की बोर्ड बैठक में संविदा कर्मचारियों के मानदेय में अप्रैल से बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया। मानदेय कितना बढ़ेगा, इसके लिए प्रबंध निदेशक को अधिकृत किया गया है। बोर्ड ने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के एरियर सहित कर्मचारियों के अवकाश व मेडिकल प्रस्तावों पर भी मुहर लगा दी है। नैनीताल के एरीज बैंड में हाईवे के समीप एमिनिटी प्लाजा को भी मंजूरी प्रदान कर दी। इसमें पेट्रोल पंप के साथ ही फूड कोर्ट, इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग प्वाइंट सहित अन्य पर्यटन सुविधाएं पर्यटकों को मिलेंगी। प्लाजा के लिए भूमि का चयन हो चुका है। अल्मोड़ा के ताड़ीखेत, गरमपानी के छड़ा में पेट्रोल पंप खोलने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ऑल सेंट्स’ कॉलेज, नैनीताल में ‘कॉस्मिक कार्निवल 2025’ का सफल आयोजन, देश-विदेश के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने विज्ञान और खगोल के रहस्यों को जाना

तीन साल का होगा टेंडर
बैठक में बोर्ड ने आदि कैलास यात्रा में परिवहन, समन्वय सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए चयनित होने वाली निजी एजेंसी के लिए समय सीमा तीन साल नियत कर दी है। हाल ही में निगम प्रबंधन की ओर से इसकी निविदा जारी की गई थी।
550 संविदा कर्मियों को मिलेगा मानदेय में वृद्धि का लाभ

जीएम एपी बाजपेयी के अनुसार, केएमवीएन जीएमवीएन के एकीकरण के प्रस्ताव को 2019 में हुई बोर्ड बैठक में ही मुहर लग चुकी है। कंपनी सचिव नवीन कुमार के अनुसार, निगम में कार्यरत करीब साढ़े पांच सौ संविदा कर्मचारियों को मानदेय बैठक में प्रबंध निदेशक विनीत तोमर सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे, अपर सचिव वित्त एन रविशंकर, अपर सचिव कार्मिक ललित मोहन स्याल, जीएम प्रशासन एपी बाजपेयी, जीएम निर्माण विजय चौहान, कंपनी सचिव नवीन कुमार आदि जुड़े रहे।
वर्चुअल हुई बैठक
2019 के बाद आयोजित वर्चुअल बैठक में निगम के नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, बोर्ड बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए लखनऊ, अहमदाबाद व पुणे में पीआरओ कार्यालयों को नफा-नुकसान के आंकलन के बाद बंद करने का निर्णय लिया गया। साथ ही तय हुआ घाटा होने पर बंद कर दिया जाएगा। यह भी तय हुआ कि निगम के किसी टीआरसी को फिलहाल निजी हाथों में नहीं दिया जाएगा।

Advertisement