हैलीकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी लेकर पाइंस क्षेत्र में आग बुझाई
नैनीताल l नैनीताल व आसपास के जंगलों में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए सरकार ने एयरफोर्स का एम.आई.17 हैलीकॉप्टर लगा दिया है। शनिवार से शुरू हुए इस मिशन में हैलीकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी लेकर पाइंस क्षेत्र में आग बुझाई। इससे पहले भी वर्ष 2019 में अनियंत्रित वनाग्नि के चलते एम.आई.17 हैलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया था।
नैनीताल से लगे पाइंस, भूमियाधार, ज्युलिकोट, नारायण नगर, भवाली, रामगढ़, मुक्तेश्वर आदि जंगल पिछले कई दिनों से धधक रहे हैं। इस वर्ष बरसात नहीं होने के कारण सूखे जंगल जगह जगह जल रहे हैं, जिस पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग और वन विभाग ने पूरा जोर लगा दिया है। आग इतनी तेज है कि दोनों विभागों के अलावा आर्मी के जवान भी इस पर काबू पाने के लिए जुट गए हैं। शुक्रवार की रात मैं आसपास के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है जिसके चलते सरोवर नगरी में धुंध छाई हुई है l अग्निशमन के अधिकारी व कर्मचारी पिछले कई दिनों से आग पर काबू पाने मैं जुटे हुए हैं l कर्मचारियों रातभर आग को बुझाने में अपना सहयोग दिया जा रहा है l