राज्यपाल ने नैनीताल स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेका और मां नैना देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना।

नैनीताल l राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने अपने नैनीताल प्रवास के दौरान सोमवार को नैनीताल स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारे में मत्था टेका और मां नैना देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की।
राज्यपाल के आगमन पर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति एवं मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि ऐसे स्थलों पर आकर एक विशेष प्रकार की आस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव होता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के प्रत्येक तीर्थ स्थल की अपनी विशिष्ट आध्यात्मिक पहचान है, जो न केवल मन को शांति प्रदान करती है, बल्कि आत्मबल और सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार भी करती है।
*……………0…………..*

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षक ही समाज और देश को आगे ले जा सकता है, गोविंद राम जायसवाल मुख्य शिक्षा अधिकारी
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement