घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा पारंपरिक फाग और भजन द्वारा आम जनता को वोट देने के लिए कर रहे है प्रेरित


नैनीताल l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी के सदस्य और बच्चो ने पिथौरागढ़ के दौला क्षेत्र में घर घर जाकर आगामी 19 अप्रैल को वोट देने के लिए जागरूक किया दौला की ग्रामीण महिलाओं ने भजन कीर्तन और पारंपरिक फाग के द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव में सत प्रतिशत मतदान करने के लिए संदेश दिया दौला की एक बुजर्ग महिला ने अपने संदेश में देश वासियों को अपने मत प्रयोग करने के लिए जागरूक किया ग्रामीण महिलाओं ने भजनों द्वारा जागरूकता अभियान को रोचक बना दिया बाद में सोसायटी की प्रेमा सुतेढी ने दौला की महिलाओ का आभार व्यक्त किया और सभी को 19 अप्रैल को सब काम छोड़ कर वोट डालने की बात कही सोसायटी के संस्थापक अजय ओली जी ने कहा की पिथौरागढ़ के सभी लोग एक दूसरे लोगो को वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे तो वो दिन दूर नही होगा जब पिथौरागढ़ का मत प्रतिशत 100 परसेंट पूरे उत्तराखंड में सबसे आगे में जायेगा सोसायटी के इस अभियान को सफल बनाने में गिरीश ओली प्रेमा सुतेरी मुस्कान मीनाक्षी प्रेमा लक्ष्मी मीरा सपना कृष्णा विजय अपना अहम योगदान दे रहे है

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिक बच्चे द्वारा वाहन चलाने पर वाहन स्वामी के खिलाफ थाना तत्लीताल में लिखा गया मुकदमा
Advertisement
Advertisement