डीएसबी परिसर के भूगोल विभाग ने पृथ्वी दिवस मनाया।

नैनीताल l डीएसबी परिसर के भूगोल विभाग ने पृथ्वी दिवस मनाया। इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, कला संकायध्यक्ष प्रो. रजनीश पांडे, डायरेक्टर ऑफ विजिटिंग प्रोफेसर प्रो. ललित तिवारी, भूगोल विभागाध्य प्रो. आर. सी. जोशी, प्रो. अनीता पांडे, डॉ मनीषा त्रिपाठी, डॉ. पी. सी. चनियाल, डॉ विनीता जोशी, डॉ. देवेंद्र सिंह परिहार, डॉ. मासूम रेजा ओर सभी प्रतिभागियों ने वृक्षारोपण अभियान में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रॉफ नीता बोरा शर्मा नए कहा कि पृथ्वी को स्वच्छ रहना तथा इसके पर्यावरण को संरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है । विभागाध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी नए कहा कि धरती ही हमारा बोझ धारण करती है पृथ्वी ही है जो हमें जीवन रखती है ।हमें सतत विकास के करें में हमें पृथ्वी का संरक्षण करना होगा नहीं तो जलवायु परिवर्तन ,मृदा शरण सहित जैव विविधता का नुकसान हमे प्रदूषित कर देगी । प्रॉफ आर सी जोशी नए सभी का स्वागत किया गया। पीएचडी स्कॉलर और विभाग के छात्रों ने स्वच्छता अभियान चलाया। विभिन्न प्रतिस्पर्धी गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें भाषण प्रतियोगिता के विजेता लिपि गरिया (प्रथम), गौरव सिंह बिष्ट (द्वितीय) और समिष्ठा (तृतीय) हैं। कविता प्रतियोगिता की विजेता सुहानी जोशी (प्रथम) हैं। पोस्टर मेकिंग की विजेता सृष्टि राणा (प्रथम), तनिष्क कुमार (द्वितीय) और भानुप्रिया पंत (तृतीय) हैं। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता अपूर्व (प्रथम), मयंक (द्वितीय) और इरम रेजा (तृतीय) हैं। प्रातः थीम हमारा ग्रह, हमारी शक्ति। प्रतिभागी: बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर, चतुर्थ सेमेस्टर, छठा सेमेस्टर, बी. एस. सी. एग्रीकल्चर एवं बी. एस. सी. फॉरेस्ट्री के विद्यार्थी। शामिल रहे ।: सफाई अभियान संपूर्ण प्रतिभागी द्वारा, डी. एस. बी. परिसर में किया गया । अपराह्न में प्रतिभागियों द्वारा पोस्टर प्रेजेंटेशन तात्या बाद में प्रतिभागियों द्वारा क्विज़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया l प्रतिभागियों द्वारा स्पीच में तथा कविता प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के क्विज, स्पीच एवं कविता प्रतियोगिता में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 200 रुपए व सर्टिफिकेट और द्वितीय व तृतीय श्रेणी के विजेता को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम को 300 रुपए व सर्टिफिकेट, द्वितीय को 200 रुपए व सर्टिफिकेट और तृतीय को 100 रुपए व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों को प्रॉफ नीता बोरा ,प्रूफ आर सी जोशी ,प्रॉफ ललित तिवारी द्वारा वितरण किया गया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर किया जा रहा अनूठा पौधा रोपण आंदोलन 286 वे दिन भी जारी रहा।
Ad Ad Ad
Advertisement