सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु प्रयोग में लायी जाने वाली मतदाता सूची तैयार कर ली गयी है

नैनीताल l सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु प्रयोग में लायी जाने वाली मतदाता सूची तैयार कर ली गयी है, जिसमें कई मतदाताओं के नाम न होने तथा अन्य त्रुटियों का सुधार किये जाने संबंध में मा० जिलाधिकारी महोदया, नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद के समस्त निकायों के प्रत्येक मतदान स्थलों में दिनांक 05.10.2024 से दिनांक 09.10.2024 तक कुल 05 दिनों के लिए विशेष शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें उस वार्ड के मतदान स्थल की मतदाता सूची उपलब्ध रहेगी, कोई भी व्यक्ति उक्त तिथियों में निर्वाचक नामावली (मतदाता सूची) का निरीक्षण कर अपना नाम जोड़ना चाहे या किसी प्रविष्टि को संशोधित करना चाहे या किसी व्यक्ति के नाम के संबंध में आपत्ति करना आहे, वह इस संबंध में अपना दावा या आपत्ति निम्न प्रारूपों पर अपने से सम्बन्धित निकाय के मतदान स्थल में जाकर निःशुल्क आवेदन प्राप्त कर सकता है. जिसके लिए काई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा।
प्रपत्र-1-क प्रपत्र-1-ख
(नाम सम्मिलित किये जाने के लिए दावा/आवेदन पत्र)। (किसी ब्यौरे में दिये गये प्रविष्टि पर आपत्ति)। (प्रपत्र-1-ग
नाम सम्मिलित किये जाने पर आपत्ति)।
4- प्रपत्र-1-घ
(नाम रखने पर आपत्ति)।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी नैनीताल वंदना के आदेश के अनुपालन में पूर्ति विभाग नैनीताल द्वारा जनपद के अन्तर्गत प्रचलित राशनकार्डो का सत्यापन एवं घेरलू एल0पी0जी0 सिलेण्डरों की कालाबाजारी/दुरूपयोग के रोकथाम हेतु अलग-अलग स्थानों में सघन जांच अभियान चलाया गया
Ad Ad Ad
Advertisement