निर्वाचित सदस्यों का हुआ गठन, पूनम ढिल्लों अध्यक्ष व हेमन्त पांडे वरिष्ठ संयुक्त सचिव बने
नैनीताल l सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा) ने अपनी नवनिर्वाचित कार्यकारी समिति के सदस्यों की घोषणा के बाद निर्वाचित सदस्यों का गठन हो गया है। इससे पूर्व हुए चुनाव में 35 प्रतियोगियों में से 15 सदस्य कार्यकारी समिति इसके लिए चुने गए। इधर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति की बैठक में सदस्यों की कार्यकारिणी गठित कर दी है।
बैठक में कार्यकारणी ने कहा कि वह अपने आदर्श वाक्य पर कायम है। “सदस्य पहले” और सिंटा को गौरव और सम्मान दिलाने की उनकी खोज में प्रयासों में कोई कमी नहीं होगी। इधर निर्वाचित सदस्यों में पूनम ढिल्लों को अध्यक्ष, पद्मिनी कोल्हापुरे वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दीपक पाराशर उपाध्यक्ष, उपासना सिंह महासचिव, हेमन्त पांडे वरिष्ठ संयुक्त सचिव, कंवरजीत पेंटल संयुक्त सचिव, पुनित इस्सर कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस मौके पर मुकेश ऋषि, हेमन्त पांडे पद्मिनी कोल्हापुरे, विकास वर्मा, पूनम ढिल्लों, दीपक पाराशर, कंवरजीत पेंटल, उपासना सिंह, पुनित इस्सर, राकेश बेदी, अनिता राज, यशपाल शर्मा, साहिला चड्डा, चन्द्रप्रकाश ठाकुर, जावेद जाफरी मौजूद रहे।