पर्यटकों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़, खुले में बिक रहे खाद्य पदार्थ
नैनीताल। नैनीताल में खुले में खाद्य सामग्री बेचकर लोग पर्यटकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। लेकिन जिला प्रशासन से लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग अनदेखी करता नजर आ रहा है। वहीं महीनों में आकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी कुछ चालान कर खानापूर्ति कर रहे हैं।
नैनीताल में पंत पार्क व मल्लीताल बाजार में रोजाना पर्यटकों को खुले में लटका खाना परोसा जा रहा है। रेस्टोरेंट सं चालक खाद्य सामग्री को खुले में लटकाकर सजा रहे हैं। वहीं फड़ कारोबारी भी खुले में खाद्य सामग्री फैलाकर पर्यटकों को बीमारी परोस रहे हैं। जिससे पर्यटकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। लेकिन जिला प्रशासन, नगर पालिका व खाद्य सुरक्षा विभाग अनदेखा कर रहे हैं। जिसके चलते कई पर्यटक पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। डॉ. हाशिम अंसारी ने बताया कि कई पर्यटक पेट दर्द, उल्टी दस्त व फूड इंफेक्शन की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। बताया कि खुले में रखा खाना खाने के चलते ये समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए खुले में रखे खाने से परहेज करें साथ ही साफ या उबले पानी का ही पीने में उपयोग करें।








