प्रथम कुमाउं कप फुटबॉल प्रतियोगिता: सुपर लीग मुकाबले का पहला मैच यारपाटा के नाम

नैनीताल। नगर के ऐतिहासिक फैलट्स मैदान में नगर पालिका मनोरंजन क्लब द्वारा आयोजित प्रथम कुमाउं कप फुटबॉल प्रतियोगिता के सुपर लीग मुकाबले के पहले दिन सोमवार को आयारपाटा फ़ास्ट व किलर्स फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया।जिसमें आयारपाटा ने 5-1 से जीत दर्ज कर मैच जीत लिया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य पूनम बिष्ट ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।भगवत मेर,अनिल रावत,अब्बास ने रेफरी की भूमिका निभाई जबकि हंसा बहुगुणा व तुषार जोशी ने सकोरर की भूमिका निभाई।सचिव विलाल अली ने बताया कि विजेता टीम को 50 हजार रुपये नगद व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 25 हजार रुपये नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement








