बल्दियाखान के जंगलों में लगी आग

नैनीताल। रविवार को करीब 09:43 बजे बल्दियाखान के पास जंगल में अचानक आग लग गई।जिसकी सूचना फायर स्टेशन नैनीताल को दी गई।सूचना के बाद फायर यूनिट घटना स्थल पर पहुँची| फायर फाइटर्स और वन कर्मियों की ओर से हाई प्रेशर पम्प से पंपिंग कर आग को बुझाया गया | वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि वन निगम के 15 कर्मचारियों और फ़ायर ब्रिगेड की टीम की ओर से आग को बुझाया गया।सड़क किनारे जंगल होने के कारण आग पर जल्द ही क़ाबू पा लिया गया।
इस दौरान फायर सर्विस टीम के सलामत जान , जसवीर सिंह , मोहन सिंह ,नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।
Advertisement