बॉक्सिंग प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे

नैनीताल l एलीट वीमेन फैडरेशन कप बॉक्सिंग चैंपियनशिप में आज खेले गए सेमी फाइनल में बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया।
फ्लैट्स मैदान में आयोजित प्रतियोगिता आज सवेरे लगभग 11 बजे शुरू हुई। सेमी फाइनल मुकाबले खेल रहे खिलाड़ी वार्मअप करते दिखे। खेल जगत के लिए उपकरण बनाने वाली अग्रणी कंपनी लॉर्ड्स के स्वामी उदय चौधरी और वीरेंद्र थापर बॉक्सिंग को प्रमोट करने के लिए प्रतियोगिता में पहुंचे।
उत्तराखण्ड बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव गोपाल खोलिया ने नगर पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह और भाजपा नेता अरविंद पड़ियार ने रिंग में प्रतिभागियों से हाथ मिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में कड़े मुकलबे देखने को मिले जिसमें कुछ खिलाड़ी घायल भी हुए। उनके लिए मौके पर मौजूद बी.डी.पाण्डे चिकित्सालय की तरफ से मेडिकल टीम की सदस्य डॉ.अंजू तिवारी, डॉ.वैष्णवी आदि ने घायल बॉक्सरों का इलाज किया। रविवार सवेरे 9 बजे से होने वाले मुकाबलों में दस वेट कैटेगिरी में 20 खिलाड़ी जीत के लिए अपने बाजुओं के दम का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीप धर्मवाल और विशिष्ठ अतिथि विधायक सरिता आर्य के अलावा एस.एस.पी. मंजूनाथ टी.सी.समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता के निर्णय में संतोष दत्ता, एन.के.भट्ट, एन.के.जोशी, जनार्धन वल्दिया, जितेंद्र कुमार शर्मा, गिरधारी सिंह, संतोषी गुरुरानी, जोगिंदर सौंन, जोगिंदर बोरा, धर्मेंद्र बोरा, डी.एस.जीना, विनोद तिवारी, तुषार जैसवाल, जगमोहन, आकाश विश्वास, मुकेश क्लॉसिया, अश्वनी थापा, नवजोत कौर, माया खुशवा, विभोर राजपूत आदि ने अहम भूमिका निभाई। प्रतियोगिता को सफल बनाने में ऊत्तराखण्ड बॉक्सिंग के जनक मुखर्जी निर्वाण, एसोसिएशन के महासचिव गोपाल खोलिया आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। साथ ही संचालन नवीन पांडेय, अजय कुमार और पुष्पा कार्की द्वारा किया गया। 2 नवंबर को प्रतियोगोता का फाइनल खेला जाना है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को देवभूमि उत्तराखंड के भ्रमण पर राजभवन नैनीताल पंहुचे
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement