फिल्म कन्नू को स्क्रीनिंग की गयी और फिल्म को इस फैस्टिवल में बेस्ट सोशल फिल्म के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया है

Advertisement

देहरादून l अंतराष्ट्रीय फिल्म फैस्टिवल देश के चुन्निदा फैस्टिवल में से एक है। इस फैस्टिवल की खासियत है के यहाँ बॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा लगता है और प्रदेश के सभी मन्त्री गण व मुख्य मंत्री की उपस्थिति इसकी रौनक बड़ाती है। तीन दिवसीय फिल्मी मेले में देहरादून नगरी फिल्मी नगरी बन जाती है। यह तीन दिवसीय कार्यकम Silver City, Dehradun में आयोजित होता है, आज खबर यह है के नैनीताल के अंतराष्ट्रिय सम्मानित फिल्ममेकर संजय सनवाल की फिल्म कन्नू को स्क्रीनिंग की गयी और फिल्म को इस फैस्टिवल में बेस्ट सोशल फिल्म के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, सूचित कर दें की संजय सनवाल को फिल्म कन्नू जो बाल श्रम पर आधारित है, वह पहले ही 20 से ज्‌यादा अंतर्राष्ट्रीय एवार्ड्स जीत चुकी हैं| इस फिल्म फेस्टिवल मे 7000 से ज्यादा फिल्मो ने आवेदन किया था, जिसमें से कुछ ही चुनिंदा फिल्मो की स्क्रीनिंग हुई और अवार्ड्स मिले|

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement