सात दिवसीय विशेष शिविर पांचवे दिन भी जारी रहा

नैनीताल l गुरुवार को सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन की शुरुआत प्रार्थना से हुई l जलपान ग्रहण करने के बाद सभी स्वयंसेवक भ्रमण हेतु राजभवन गए l वहाँ से आने के उपरांत भोजन के बाद बौद्धिक सत्र हुआ l सत्र में S O रमेश सिंह बोरा जी ने स्वयंसेवकों को मोबाइल के उपयोग,self awareness के विषय में बताया l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का ऑपरेशन सैनिटाइज अभियान जारी, काठगोदाम एवम मल्लीताल में सत्यापन में तेजी, नियम तोड़ने पर 09 मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही ₹90,000 जुर्माना", 55 लोगों एवम 26 घरों के सत्यापन किये चैक
Ad Ad Ad
Advertisement