शनिवार को धूमधाम से शुरू हुआ लोक उत्सव कार्यक्रम

नैनीताल l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी और स्कॉलर्स एकेडमी द्वारा पंडा में धूमधाम से लोक उत्सव कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ जिले के विधायक मयूख महर द्वारा किया गया। द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और उसके बाद स्कॉलर्स एकेडमी विद्यालय के शिक्षकों और बच्चों द्वारा किए गए जुंबा डांस ने सबका मन मोह लिया। इसके बाद जलेबी रेस, लेमन रेस , बलून बैलेंसिंग रेस, ब्रिक रेस और टग ऑफ वॉर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि माननीय विधायक मयूख महर द्वारा विजेताओं को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया। जलेबी रेस में आस्था ने पहला स्थान प्राप्त किया, लेमन रेस में यक्षित, बरखा, श्रेया ने म्यूजिकल चेयर में अमिका वर्मा, बलून बैलेंसिंग में इक्षिता पावनी, ब्रिक रेस में श्रेया और अनीता कापड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किए। इसके बाद मयूख महर द्वारा कहा गया की स्कॉलर्स एकेडमी द्वारा शिक्षा के छेत्र में किया जा रहा काम बहुत नया और बच्चों के लिए एक अद्भुत अनुभव है। उन्होंने कहा कि संस्था के प्रयास निश्चित ही बच्चों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम करेंगे। स्कॉलर्स एकेडमी द्वारा आयोजित किए जा रहे लोक उत्सव में कल सांस्कृतिक कार्यक्रम और फूड फेस्टिवल की धूम रहेगी। विद्यालय के कोऑर्डिनेटर ने पिथौरागढ़ के सभी आमजन को कार्यक्रम में आने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें 👉  चलती बस में सिलसिलेवार चोरी की घटना का एसपी सिटी ने किया खुलासा, बैग काटकर सोने चांदी के आभूषण चोरी करने वाले 03 शातिर चोरों को नैनीताल पुलिस/एसओजी ने चोरी किये गए आभूषणों सहित किया गिरफ्तार
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement