विवि कर्मचारी महासंघ ने गिनाई तकनीकी शिक्षा मंत्री को समस्याएं::::

:::::::::: मंत्री सुबोध उनियाल ने दिया जल्द निस्तारण का आश्वसन
::::: उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने शुक्रवार को तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल से भेंट कर उन्हें तकनीकी विश्वविद्यालय में कर्मचारियों की मांगों से अवगत कराया गया जिसमें मंत्री की ओर से उचित निस्तारण का बात कही गई। शुक्रवार को विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक सुंद्रियाल के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात की , प्रतिनिधि मंडल में संगठन के महामंत्री डॉ लक्ष्मण सिंह रौतेला, संयुक्त मंत्री प्रशांत मेहता, प्रवक्ता चंद्र सिंह बगियाल एवं डा पूरन सिंह अधिकारी शामिल हुए संगठन द्वारा मंत्री महोदय को पदभार लेने पर बधाई देते हुए उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में नियमित कर्मचारियों की भारी कमी का हवाला देते हुए विश्वविद्यालय में नवीन पदों के सृजन का अनुरोध किया गया, साथ ही तकनीकी विश्वविद्यालय में अवशेष रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने हेतु भी निर्देश देने का अनुरोध किया गया।