समस्त कार्ड धारक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाकर खाद्यान्न प्राप्त करें: जिला पूर्ति अधिकारी
नैनीतालl जिला पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल ने बताया कि जनपद नैनीताल के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के प्राथमिक परिवार श्रेणी (सफेद कार्ड) एवं अन्त्योदय परिवार श्रेणी (गुलाबी कार्ड) तथा राज्य खाद्य योजना (पीले कार्ड) के समस्त राशन कार्ड धारकों से अपील की है कि वर्तमान में समस्त उत्तराखण्ड राज्य में खाद्यान्न वितरण की ऑनलाईन बायोमैट्रिक ऑथंटिकेशन की व्यवस्था स्थापित है। उन्होंने बताया कि सभी राशन कार्डधारकों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में स्थापित मशीन में अंगूठा लगाकर अपना खाद्यान्न प्राप्त किया जाना आवश्यक है। अतः समस्त राशन कार्डधारकों से अनुरोध है कि वह ऑनलाईन बायोमैट्रिक ऑथंटिकेशन (मशीन पर अंगूठा लगाकर) माध्यम से ही अपना खाद्यान्न प्राप्त करें। इसके अतिरिक्त सभी राशन कार्डधारकों को यह भी बताया कि प्रत्येक माह का खाद्यान्न सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में माह की प्रथम तिथि को उपलब्ध हो जाता है। अतः समस्त राशन कार्ड माह की 20 तारीख तक अपना खाद्यान्न ऑनलाईन बायोमैट्रिक ऑथंटिकेशन मशीन पर अंगूठा लगाकर अवश्य प्राप्त कर लें।








