ऊर्जा निगम ने सरकारी विभागों के कनेक्शन काटना किया शुरू
नैनीताल। ऊर्जा निगम ने वसूली अभियान शुरू कर दिया है।बकाया वसूल करने के लिए ऊर्जा निगम सरकारी बकायादार विभागों के बिजली के कनेक्शन काट रहा है।ऊर्जा निगम ने कई विभागों से वसूली करनी है।जिसमें नगरपालिका, प्रांतीय खंड ,सरकारी स्कूल इत्यादि हैं।
ऊर्जा निगम ने सबसे अधिक नगरपालिका से वसूली करनी है।जो लगभग तीन करोड़ के आसपास है।कुछ समय पहले पालिका ने मात्र दस लाख का भुगतान किया था। अन्य भुगतान ना करने पर जल्द ही पालिका के कनेक्शन काट दिए जाएँगे। वहीं कुछ दिन पहले प्रांतीय खंड के भी कनेक्शन काट दिए गए थे।
एक सप्ताह के भीतर भुगतान करने के आश्वासन पर प्रांतीय खंड का कनेक्शन दोबारा जोड़ा गया।
नैनीताल शहर में अभी तक ऊर्जा निगम की ओर से लगभग 56 कनेक्शनों को काट दिया गया है। भुगतान ना करने पर ऊर्जा निगम की ओर से अन्य सरकारी विभागों के कनेक्शनों को काटने की तैयारी की जा रही है।
ऊर्जा निगम के एसडीओ प्रियंक पांडे ने बताया कि विभाग की ओर से वसूली अभियान चलाया जा रहा है।सभी बिजली उपभोक्ताओं जल्द से जल्द अपना बकाया बिल जमा कर दे।बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शनों को काट दिया जाएगा।नैनीताल शहर में अभी तक लगभग 56 कनेक्शनों को काट दिया गया है।