सम्पूर्ण स्वास्थ्य एवं कल्याण विषयक दो दिवसीय कार्यशाला का समापन

भीमताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल परिसर में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु पी एम उषा की मेरु योजना के तहत ‘सम्पूर्ण स्वास्थ्य एवं कल्याण’ विषय पर केंद्रित दो दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिवस में सुप्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉ युवराज पंत ने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य को ही ड्रग एडिक्शन से बचने का आधार बताया और नो ड्रग्स कहने हेतु मजबूत मनःस्थिति बनाने हेतु रोचक व्याख्यान दिया। कार्यशाला की आयोजक सचिव प्रो अर्चना नेगी साह ने बताया कि भारत सरकार की पीएम ऊषा योजना के अंतर्गत मेरु योजना के तहत कुमाऊं विश्वविद्यालय को स्वीकृत परियोजना के अनुदान से फार्मेसी विभाग के संयोजन में भीमताल स्थित विभागों में संचालित पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों हेतु कार्यशाला आयोजित की गई है। कार्यशाला के द्वितीय दिवस में आयोजित प्रथम तकनीकी सत्र में हल्द्वानी के सुप्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉ युवराज पंत ने युवाओं को मानसिक स्वास्थ्य की सुदृढ़ता को अध्ययन और सामाजिक दवाब हेतु प्रमुख बताते हुए इस हेतु आवश्यक तरीकों पर विस्तृत प्रकाश डाला। डॉ पंत ने अपने द्वितीय व्याख्यान में विद्यार्थियों को वर्तमान में युवाओं को ड्रग्स एडिक्शन के विरुद्ध मजबूत मनःस्थिति निर्माण प्रक्रिया का विवरण दिया। अन्य तकनीकी सत्र को संबोधित करते हुए एम बी डिग्री कॉलेज हल्द्वानी के योग विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ एच सी पाठक ने स्ट्रेस मैनेजमेंट हेतु योगा और मेडिटेशन की प्रक्रिया और महत्व बताया। कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए एवं कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु संयोजक प्रो लता पाण्डेय द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यार्थियों को कार्यशाला के उद्देश्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सहसंयोजक प्रो अमित जोशी, आयोजक सचिव प्रो अर्चना नेगी साह, परिसर की अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो वीना पांडे, फार्मेसी विभाग की प्रो अनीता सिंह, बाइमेडिकल डीन डॉ महेंद्र राणा, डॉ तीरथ कुमार, डॉ राजेश्वर कमल कांत, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ अरविंद जंतवाल, कोमल चंद्रा नरेश पंत, चंद्रकांता, डॉ लक्ष्मण रौतेला, रितिका अरोरा, अदिति रौतेला, अनीता खोलिया, पुष्कर ढैला, विनोद कुमार, सुनील कुमार, ललित उपाध्याय, संतोष बुधलाकोटी, श्रीमती पुष्पा, संजय रजवार, गुंजन बिष्ट, अर्पित जोशी, रीतिका रावत सहित 150 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।