गिरिजा बुटीक एवं महिला विकास संस्था की अध्यक्ष गीता सत्यवली एवं उनकी टीम द्वारा रोजगार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बैलपड़ाव, रामनगर में आयोजित किया गया

नैनीताल l गिरिजा बुटीक एवं महिला विकास संस्था की अध्यक्ष गीता सत्यवली एवं उनकी टीम द्वारा रोजगार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बैलपड़ाव, रामनगर में आयोजित किया गया। उक्त संस्था द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार से स्वावलंबन की ओर ले जाने के लिए एल ई डी बल्ब, बिजली की सजावटी माला आदि के निर्माण का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री के विज़न वोकल फ़ॉर लोकल से ग्लोबल पहचान बनाने के सपने को साकार करने में इन स्वयं सहायता समूहों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक विनोद कुमार बिष्ट द्वारा महिलाओं का उत्साहवर्धन कर उन्हें आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी गई। मुख्य महाप्रबंधक श्री बिष्ट द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाणपत्र प्रदान किये गए। बैठक को नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक मुकेश बेलवाल, अग्रणी बैंक प्रबंधक के आर आर्य द्वारा भी संबोधित किया गया। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के वित्तीय साक्षरता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा बैंक की ऋण, जमा एवं बीमा सेवाओं की जानकारी दी गयी। बी डी नैनवाल द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तराखंड ग्रामीण बैंक हल्द्वानी परिक्षेत्र के सहायक महाप्रबंधक कृष्ण मोहन शर्मा के कुशल नेतृत्व औऱ निर्देशन में क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी नैनीताल औऱ उधम सिंह नगर जिले की अठावन शाखाओं के माध्यम से एन यू एल एम/ एन आर एल एम के माध्यम से गठित समूहों की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्राथमिकता के आधार पर ऋण सुविधाओं को उपलब्ध करा रहा है। इस अवसर पर स्थानीय लोगों के अतिरिक्त अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement