बाल कलाकारों के नाटक- जैसी करनी वैसी भरनी, कि तैयारी पूर्ण। 28 जुलाई की सायं साढ़े छह बजे से सी आर एस टी इण्टर कॉलेज नैनीताल में होगा मंचन।

नैनीताल l युगमंच एवं शारदा संघ द्वारा एक माह की बाल नाट्य कार्यशाला का आयोजन कर बच्चों को अभिनय की बारीकियों में प्रशिक्षित किया। विगत एक माह से जारी बाल नाट्य कार्यशाला के बाल कलाकारों द्वारा सी आर ऐस टी इण्टर कॉलेज नैनीताल में रविवार 28 जुलाई को सायं साढ़े छह बजे से “जैसी करनी वैसी भरनी” नाटक का मंचन किया जाएगा।कार्यशाला एवं प्रस्तुति निर्देशक भास्कर बिष्ट के नेतृत्व में नाटक का संगीत नवीन बेगाना द्वारा तैयार किया गया है, जबकि इंदु कुमारी की इस बाल कहानी का नाट्य रूपांतरण एवं गीत हेमंत बिष्ट द्वारा दिए गए हैं। बच्चों को प्रशिक्षित करने में जहूर आलम, डी के शर्मा, अनिल कुमार, मनोज कुमार, रफत आलम, हिमांशु पांडे आदि द्वारा योगदान दिया गया है। नाटक के बाल कलाकारों में सूत्रधार की भूमिका में विदिशा जोशी एवं यशस्वी घुघत्याल, राजा में अनन्या शर्मा, मंत्रियों में रुद्र प्रताप सिंह कपकोटी एवं जैस्मीका बिष्ट, द्वारपाल में भूमिका बुधलाकोटी एवं स्तुति गोस्वामी, व्यापारी के रूप में संस्कार पांडे, जगन की भूमिका में निर्मला जोशी, छोटा व्यापरियों में भावेश घुघत्याल एवं वाणी कंवल गंगोलिया, कल्याणी की भूमिका में हर्षिता गुसाईं, चूहे के रूप में तेजस सिंह राठौर, बुद्धिमती के रूप में काव्या जोशी, ग्रामीण में नवीन रावत एवं गीतिका आर्या तथा दासी की भूमिका में वैष्णवी गोसाईं द्वारा अभिनय किया जा रहा है। नाटक को मूर्त रूप देने में नेपथ्य से निर्देशक के रूप में भास्कर बिष्ट, नाट्य आलेख एवं गीत में हेमंत बिष्ट, संगीत निर्देशन में नवीन बेगाना, संगीत सहायक में संजय कुमार एवं अमन महाजन, कोरस में पूजा मोनिका रिचा सनवाल एवं हर्षित गोसाईं, मंच व्यवस्था में भास्कर बिष्ट एवं काव्यांश कुमार, वेश-भूषा में योगिता तिवारी एवं रोहन पंवार, रूप सज्जा में अदिति खुराना, नृत्य संयोजन में कनीका रावत, मंच निर्माण में प्रियांशु एवं दीपक सहदेव, प्रकाश व्यवस्था में सुनील कुमार हेमंत मेहरा एवं इंतखाब आलम, निर्माण नियंत्रण में जहूर आलम मनोज कुमार रफत आलम, प्रचार प्रसार में डॉo हिमांशु पांडे एवं राजा साह, पूर्वाभ्यास स्थल में हेमंत साह पंकज रंधावा, तथा संचालन में हेमंत बिष्ट एवं प्रदीप पांडे द्वारा योगदान दिया जा रहा है। एक माह तक चली बाल नाट्य कार्यशाला को सफल बनाने हिमांशु पांडे प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से पद्म श्री अनूप साह, घनश्याम लाल साह, चंद्र लाल साह, डॉo देवेंद्र बिष्ट, डॉo मनोज बिष्ट, सी आर ऐस टी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज पांडे, राजीव लोचन साह, शेखर पाठक आलोक साह, विनोद पांडे, मनोज साह, सुमन वैद्य, जितेन्द्र बिष्ट, मिथिलेश पांडे, पंकज रावत, प्रभात गंगोला, अनिल कुमार, कौशल साह, बृजेश जोशी, किशन लाल, राजेश कुमार, मोहित सनवाल, सहित शारदा संघ एवं सी आर ऐस टी इण्टर कॉलेज द्वारा बाल कलाकारों की प्रस्तुति के मंचन को प्रोत्साहित किया है।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement