मेट्रोपोल शत्रु संपत्ति के अतिकर्मकारियो को जिला प्रशासन ने अंतिम चेतावनी दी
नैनीताल। नगर के चर्चित मेट्रोपोल शत्रु संपत्ति में 134 अतिकर्मकारियो को गुरुवार को क्षेत्र को खाली करने के लिए अंतिम चेतावनी दी गई है l जिसको देखते हुए उनके समर्थन में हल्द्वानी से आये जमीयत उलेमा ए हिन्द जिला नैनीताल द्वारा मेट्रोपोल क्षेत्रवासियों से मुलाकात की गई। इस बीच सभी से कानून का पालन करने को कहा। बता दें कि प्रशासन द्वारा गुरुवार को मेट्रोपोल क्षेत्र में निवासरत 134 परिवारों को गुरुवार को स्वयं ही क्षेत्र को खाली करने की आखिरी चेतावनी दी गई है जिसके बाद प्रशासन द्वारा शुक्रवार से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वही बीते दिन क्षेत्र में जाकर प्रशासन द्वारा मुनादी भी की गई। जिसको देखते हल्द्वानी से आये मौलाना मकिम कासमी जमीयत उलेमा ए हिंद नेशनल बॉडी मौलाना अरशद मदनी नेतृत्व में 5 सदस्यीय टीम द्वारा क्षेत्रवासियों से मुलाकात की गई। और क्षेत्रवासियों शांति पुर्वक किसी भी हालातों में कानून व्यवस्था को अपने ना हाथ में ना लेने को कहा गया। मौलाना मकीम कासमी ने कहा कि मेट्रोपोल क्षेत्र को शत्रु संपत्ति घोषित कर सरकार द्वारा अपने नियंत्रण में लिया गया है क्षेत्रवासियों को अतिक्रमण कारी घोषित कर दिया गया है और उन्हें जल्द से जल्द घर खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है। कहा किया यह संपत्ति राजा महमूदाबाद की है जिसे 2016 से सुप्रीम कोर्ट स्टे मिला हुआ है जिसपर अभी तक कोई फैसला नही आया है। इसके बावजूद भी प्रशासन क्षेत्र की जनता को यहां से हटा रही है। कब्जेधारियो के समर्थन में कहा कि वह जल्द ही इस सम्बंध में राजा महमूदाबाद के सेक्रेटरी के पास जाकर वार्ता करेंगे कहा कि क्षेत्र में काफी लंबे अरसे से हज़ारो लोग मेहनत मजदूरी कर अपना गुजर बसर कर रहे है और प्रशासन निर्धन एवं मजदूर व्यक्तियों उनके कब्जे वाले आवास हो से बेदखल किए जाने का प्रयास कर रहा है प्रशासन किसी भी परिस्थिति में क्षेत्रवासियों की मजबूरी और बातें सुनने को तैयार नहीं मेट्रोपोलवासी ऐसी स्थिति में कहीं पुनर्वास किए जाने के योग्य नहीं उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि वह क्षेत्रवासियों को उनके निवास से ना हटाए। इस समय मानसून चल रहा है प्रदेशभर में स्थिति बेहद गंभीर है ऐसे में सभी को घर की जरूरत है छोटे बच्चो को लेकर क्षेत्र की आवाम कहा जाएंगे स्कूली बच्चों की पढ़ाई ठप हो गई है प्रशासन ने क्षेत्र की बिजली पानी के कनेक्शन भी काट दिए। कहा कि प्रशासन बारिश के मौसम में उन्हें बेघर न करे क्षेत्रवासियों को कुछ समय का वक्त दिया जाए। कहा कि कम से कम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए जो भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला होगा वह सभी को मान्य होगा। अगर यह संपत्ति शत्रु संपत्ति साबित हो जाती है तो वह आखरी बात वह इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात करेंगे। इस दौरान मो.उस्मान, अमज़द, शाकिर अली,शाहिद,रशीद आदि लोग मौजूद रहे।








