अपर शिक्षा निदेशक कार्यालय नैनीताल में रा०शि० स० कुमाऊं मंडल कार्यकारिणी द्वारा प्रधानाचार्य पद पर चयन हेतु शासन द्वारा विभागीय परीक्षा के माध्यम से विज्ञप्ति निकाले जाने के विरोध में लोक सेवा आयोग द्वारा निर्गत विज्ञप्ति का दहन किया गया

नैनीताल l अपर शिक्षा निदेशक कार्यालय नैनीताल में रा०शि० स० कुमाऊं मंडल कार्यकारिणी द्वारा प्रधानाचार्य पद पर चयन हेतु शासन द्वारा विभागीय परीक्षा के माध्यम से विज्ञप्ति निकाले जाने के विरोध में लोक सेवा आयोग द्वारा निर्गत विज्ञप्ति का दहन किया गया l संगठन के पदाधिकारी ने कहा कि प्रधानाचार्य पद पर शत प्रतिशत पदोचति की मांग की जाती रही है, मगर रिक्त पदों पर नियमानुसार पदोचति न स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से नियुक्ति के आदेश से शिक्षकों में रोष व्याप्त है, इसमें एल. टी. संवर्ग के शिक्षकों का बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है, कई शिक्षक 20-25 साल हो पड़े है और उनका प्रमोशन नहीं किया जा रहा है, जबकि उन्हें प्रवक्ता और प्रधानाध्यापक के पदों पर पदोबत किया जाना चाहिए था, विज्ञप्ति में मात्रता रखी गई वह भी अन्याय पूर्ण है,इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष गोकुल मलिया मंत्री रविशंकर गुबाई, प्रातीय संयुक्त मंत्री जगदीश विজনী • अनपद उपाध्यक्ष नैनीताल संगीता जोशी, ब्लाक अध्यक्ष गिरीश विष्ट, आंनद विष्ट, त्रिभुवन अग्रगामी पी०डी० बराड़ी, सानेखर पाण्डे, धर्मपाल गंगवार संगीत जोशी गीता मेहरा आदि शामिल थे l

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement