जाहीर पीर महाराज जी के भक्तों का वाल्मीकि सेवा संघ नैनीताल स्वागत करने के बाद रवाना किया गया
नैनीताल l जाहीर पीर महाराज जी के भक्तों का वाल्मीकि सेवा संघ नैनीताल से द्वारा स्वागत किया गया l
सभी वाल्मीकि सेवा संघ नैनीताल परिवार की और प्रार्थना है कि भक्त जनों की यात्रा मंगलम फल जुस इत्यादि का वितरण कर राजस्थान वागड़ गोगा पीर जी के मन्दिर के लिए भक्त जनों को रवाना किया स्वागत में शामिल सजय सौदा जी विवेक सौदा गिरीश भैय्या सरपंच जी विक्की सिलेलान रिषिपाल कमल कुमार इत्यादि पदाधिकारी शामिल रहे कमल सिलेलान वाल्मीकि सेवा संघ नैनीताल अध्यक्ष
को राजस्थान वागड़ गोगा जी मन्दिर के लिए प्रस्थान किया गया तल्लीताल रोडवेज बस स्टैंड से रवाना किया गया l
Advertisement