कृष्णापुर वार्ड के विकास कार्यो मे अनियमिता का आरोप
नैनीताल। सोमवार को कृष्णापुर वार्ड मे क्षेत्रवासियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कृष्णापुर वार्ड के सभासद कैलाश रौतेला ने अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र की समस्याओं के लिए पूर्व मे दिए गए पत्रों मे आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। सीवर लाइन की गम्भीर समस्या से क्षेत्रवासी परेशान है। शहर के सभी वार्डो मे वाटर कूलर लागये गए जबकि मांग के बावजूद उनके वार्ड को अनदेखा किया गया। उन्होंने बताया कि जल संचय निधि के तहत पुराने जल स्रोतों का पुननिर्माण भी नहीं किया गया। पालिका ने कूड़ा खड्ड मे बनाई गई दुकानों के स्थान पर जिम बनाने की मांग को भी दरकिनार कर दिया है, वही गरीब परिवारों को अब तक आवास उपलब्ध नहीं कराए गए हैं साथ ही अन्य कार्य भी अधूरे छोड़े गए हैं, उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही उनके वार्ड की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो उन्हें मजबूरन जिलाधिकारी को समस्याओं से अवगत कराने को बाध्य होना पड़ेगा।








