विकास खंड भीमताल के सभागार कक्ष में क्षेत्र पंचायत भीमताल की बैठक ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश बिष्ट की अध्यक्षता में संपन्न हुई

भीमताल l विकास खंड भीमताल के सभागार कक्ष में क्षेत्र पंचायत भीमताल की बैठक ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश बिष्ट की अध्यक्षता में संपन्न हुई । क्षेत्र पंचायत की बैठक में जनपद के कुल २२ विभागों को आमन्त्रित किया गया था । बैठक में जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग कर अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभाग से संबंधित दी गई विभिन्न विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की गई । शिविर में राजस्व विभाग, समाज कल्याण विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, पशुपालन विभाग, लोक निर्माण विभाग, बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पंचायती राज विभाग, और चिकित्सा विभाग आदि विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभागों से संबंधित जानकारी दी गई । बैठक में उपजिलाधिकारी नैनीताल प्रमोद कुमार द्वारा कहा कि विकास खंड भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश बिष्ट के कुशल नेतृत्व में पूरे जनपद/प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। सप्ताह में प्रत्येक बुधवार को प्रमुख जी द्वारा स्थानीय लोगों की समस्या हेतु दिन निर्धारित किया जाता है। अधिकारी और जनप्रतिनिधि आपसी सामंजस्य से त्वरित किसी भी समस्या का निराकरण कर सकते हैं। बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा जानकारी देते हुए कहा कि विभाग द्वारा विकास खंड भीमताल के अन्तर्गत राज्य खाद्य योजना में ११८५४ राशन कार्ड की यूनिट ४३०१६ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत प्राथमिक परिवार के ११७९४ राशन कार्ड की यूनिट ४७०६७ और अंत्योदय अन्न योजना के १६५८ राशन कार्ड की यूनिट ६२४९ को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। वर्तमान में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवम् उपभोक्ता मामले विभाग अपने विभाग के साथ साथ बाल विकास विभाग से जुड़े हुए लाभार्थियों को भी अनुपूरक पोषाहार के अन्तर्गत गेहूं और फोर्टीफाइड चावल वितरण करने के साथ साथ विभिन्न विद्यालयों हेतु भी बाल पोषाहार योजना में चावल उपलब्ध कराया जा रहा है । कहा कि नए राशन कार्ड विभाग में वर्तमान में राज्य खाद्य योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे हैं । शासन से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत जनपद को पी एच एच और अंत्योदय अन्न योजना हेतु दिए गए लक्ष्य के अनुरूप राशन कार्ड बन जाने के कारण वर्तमान में कैपिंग लगी हुई है । खाद्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत प्राथमिक परिवार और अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों को वर्तमान में निःशुल्क राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है । ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉo हरीश बिष्ट ने कहा कहा कि उन्होंने कोविड १९ के समय विषम परिस्थितियों में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर जो कार्य किया उसे भुलाया नहीं जा सकता और कहा कि कई विभागों की उस वक्त अहम भूमिका हो गई थी जो सराहनीय है और अंत में बैठक में प्रतिभाग करने वाले सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement