बारिश आने के बाद सड़कों के कलमठों से मलबा निकालने में जुटा विभाग
नैनीताल। बारिश आने के बाद सड़कों को साफ रखने के लिए विभाग चौकन्ना नजर आ रहा है। इन दिनों एनएच व लोनिवि ने सड़कों पर जेसीबी लगाकर कलमठों से मलबा निकालना व नालियों को साफ करना शुरू कर दिया है।
सड़कों के नालों व कलमठों में मलबा होने के कारण बीते दिनों हुई बारिश से कूड़ा व मिट्टी सड़कों पर आ गई । जिसके चलते वाहन चालकों को वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिसके बाद विभाग ने सड़कों में जेसीबी लगाकर नालों व कलमठों की सफाई शुरू कर दी है। वहीं बीते एक सप्ताह से मॉल रोड में नालों से निकाली मिट्टी नगर पालिका ने शुक्रवार को सड़क से हटाकर सड़क साफ कर दी है। लोनिवि के सहायक अभियंता जीएस जनौटी ने बताया कि भूष्खलन संभावित क्षेत्रों में जेसीबी तैनात की गई हैं। जो लगातार संडक में गिर रहे मलबे व कलमठों की सफाई में लगे हुए हैं। ताकि तेज बारिश के दौरान पानी सड़क में न बहे।








