डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा महान भारतीय रसायन वैज्ञानिक आचार्य प्रफुल्ल चंद्र रे की 164वीं जयंती के अवसर पर कायर्क्रम का आयोजन किया गया।

नैनीताल l डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा महान भारतीय रसायन वैज्ञानिक आचार्य प्रफुल्ल चंद्र रे की 164वीं जयंती के अवसर पर कायर्क्रम का आयोजन किया गया। इस जयंती को विभाग द्वारा ‘राष्ट्रीय रसायन विज्ञान दिवस’ (National Chemistry Day) के रूप में मनाया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय रसायन विज्ञान की गौरवशाली विरासत से जोड़ना एवं विज्ञान के प्रति उनकी रुचि को बढ़ाना रहा। इस अवसर पर क्विज़ प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बी.एससी, एम.एससी एवं पीएचडी स्तर के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन का संचालन एम.एससी के छात्र-छात्राओं – दीक्षा कुमारी, भावना त्रिपाठी, आंचल बिष्ट, करण्या पापने एवं कमल पनेरु द्वारा किया गया।
इस अवसर पर रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर चित्रा पांडेय सहित प्रोफेसर एन.जी. साहू,प्रोफेसर गीता तिवारी, प्रोफेसर एस. अली, डॉ. एम.एस. जावेद, डॉ. पेनी जोशी, डॉ. महेश चंद्र आर्य, डॉ. मनोज धोनी, डॉ. ललित मोहन, डॉ. अंचल अनेजा, डॉ. आकांक्षा रानी, डॉ. भावना पन्त एवं डॉ. गिरीश खड़कवाल उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल डॉ मंजुनाथ टि०सि० के निर्देशन में पुलिस ने जनपद के सभी थाना क्षेत्र में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रमों का किया भव्य आयोजन, जिलाधिकारी नैनीताल एवं एसएसपी नैनीताल ने युवाओं, स्थानीय और पुलिस के जवानों को राष्ट्र की एकता और अखंडता अक्षुण्ण बनाने की दिलाई शपथ, जनपद के 64 स्कूलों के छात्र–छात्राओं, व्यापार मंडल, पूर्व सैनिक, स्वयं सेवी संस्थाओं, स्थानीय लोगों व पुलिस कर्मियों सहित 2672 प्रतिभागियों ने ली शपथ, लगाई दौड़

क्विज़ प्रतियोगिता में भावना त्रिपाठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, उज्ज्वल पांडेय द्वितीय और कुनाल जोशी तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में नम्रता मौलेखी ने प्रथम, तनुजा जोशी ने द्वितीय और भावना त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में दीपा पाल ने प्रथम, आंचल बिष्ट ने द्वितीय और कोमल सजवान एवं करण्या पापने ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  नाबार्ड के सहयोग से चेष्टा विकास संस्था द्वारा सतर्कता जागरूकता पर कार्यक्रम का आयोजन

अंत में प्रोफेसर एस. अली ने सभी प्रतिभागियों, उपस्थितजनों एवं आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आचार्य पी.सी. रे के वैज्ञानिक योगदान को स्मरण करते हुए छात्रों में वैज्ञानिक सोच एवं नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना था।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement