युवक की फर्जी आईडी बनाकर की लोगों से पैसौं की मांग

नैनीताल। नैनीताल के स्टोनले क्षेत्र में रहने वाले युवक की फर्जी इंस्ट्राग्राम आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगने का मामला सामने आया है। युवक की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्टोनले कंपाउंड क्षेत्र निवासी पंकज रौतेला की ओर से शिकायती पत्र देते हुए कहा गया है कि इंस्टाग्राम में किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से उसकी फर्जी आईडी बनाई गई है। फर्जी आईडी से उसके परिचितों से पैंसो की मांग की जा रही है। साथ ही बार बार मैसेज कर परेशान किया जा रहा है। उसको कई लोगों के फाेन आ रहे हैं जिससे उसको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एसएसआई पीएस मेहरा ने बताया कि शिकायत साइबर सेल को भेज दी गई है।

Advertisement