बिना लाइसेंस गाइडिंग करने वालों पर पालिका ने की चालानी कार्यवाही


नैनीताल।शहर में बिना लाइसेंस गाइडिंग करने और अवैध अतिक्रमण को लेकर पालिका की ओर से अभियान चलाया जा रहा है।जिसके चलते पालिका फ़र्ज़ी गाइडों और अवैध अतिक्रमण करने वालो पर पर सख्त कार्रवाई कर रही है।शहर में गाइडों की संख्या बहुत अधिक हो चुकी है। जिसमें कई लोगों के पास लाइसेंस नहीं है।साथ ही जगह जगह लोग अवैध रूप से फड़ो का संचालन कर रहे हैं।जिसके कारण लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
शनिवार पालिका के अधिशासी अधिकारी अतुल भंडारी के आदेश पर पालिका की टीम ने मोहनको चौराहा ,न्यू पालिका बाजार और मॉल रोड का निरीक्षण किया।
जिसमें दुकानदारों को अतिक्रमण किये जाने और बिना लाइसेंस गाइडिंग पर 13 हज़ार का चालान किया।
साथ ही तीन दिन के भीतर अतिक्रमण को हटाने का और गाइडों के लाइसेंस बनाने का निर्देश दिया है।और अगर कोई व्यक्ति बिना लाइसेंस गाइडिंग करते पाया गया तो उसका 5 हज़ार का चालान किया जाएगा। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि शहर में फ़र्ज़ी तरीक़े से गाइडिंग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।जिसे कम करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।कोई व्यक्ति बिना लाइसेंस के गाइडिंग करता पाया गया तो उस पर 5 हज़ार रुपये की चालानी कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी जीवंती भट्ट ने बुधवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया, क्षेत्र के लोगों का मिल रहा है भरपूर समर्थन

इस दौरान कमल कटियार, रवि कुमार, दिनेश रत्नाकर, शनि, मनोज कुमार आदि लोग मौजूद थे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement