कांग्रेस इस समय राक्षस की भूमिका में – भावना. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में प्रदेश मनायेगा उत्सव।
नैनीताल। अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन पर कांग्रेसी नेताओं द्वारा अनर्गल टिप्पड़ी करने पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुवे कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही हिंदू धर्म व भगवान श्री राम की विरोधी रही है कहा कि 491 साल की लंबी प्रतीक्षा के बाद यह पल आया है कहा कि कांग्रेस अज्ञानता के कारण प्राण प्रतिष्ठा का विरोध कर रही है कहा कि मंदिर व गर्भ गृह का निर्माण पूर्ण हो चुका है जिसमे प्राण प्रतिष्ठा पूर्णतया शास्त्र सम्मत है कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार ने 14 जनवरी से अयोध्या में होने जा रहे भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी तक सांस्कृतिक महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है जो सभी को प्रफुल्लित कर देने वाला फैसला है कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्रियों ने हर बार हिंदू आस्था प्रहार किया है कहा कि कांग्रेस लगातार हिंदू आस्थाओ पर कुठाराघात कर देश को बाटती है कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अद्भुत पल का साक्षी पूरा देश बनने जा रहा है कांग्रेस नेता ईश्वरीय कार्य का विरोध करना कांग्रेस की संस्कृति में रच बस चुका है।