स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के सम्मापन समारोह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हल्दूचौड़ पर आयोजित किया गया

नैनीताल l स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के सम्मापन समारोह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हल्दूचौड़ पर आयोजित किया गया कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि सांसद नैनीताल उधमसिंहनगर लोकसभा श्रीमान अजय भट्ट जी, राज्य मंत्री उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय स्वास्थ्य अनुश्रवण परिषद श्रीमान सुरेश भट्ट जी, विधायक लालकुआं श्रीमान डॉ मोहन सिंह बिष्ट, डॉ एच0सी0 पंत मुख़्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल, डॉ के0के0 पांडे निदेशक कुमाऊ मंडल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
मुख़्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एच0सी 0 पंत द्वारा बताया गया कि अभियान के दौरान कुल 188199 लोगो की स्वाथ्य जांच की गई। जिसमें हाइपर टेंसन के 59836, डायबटीज के 56149, ब्रेस्ट कैंसर के 11942 , ओरल कैंसर के 28530 , सरवाईकल कैंसर के 669 की स्कर्निंग की गई , टी0बी0 के 18474 किशोरियो की 12292 , जांच की गई तथा 592 निश्चय मित्र , 194 आयुष्मान कार्ड बनाये गये। सांसद अजय भट्ट जी ने देश के प्रत्येक नागरिक को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला, राज्य मंत्री श्री सुरेश भट्ट जी ने केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गयी, विधायक लालकुआं श्री डॉ मोहन सिंह बिष्ट जी ने महिलाओं के उत्तम स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण हेतु किए जा रहे विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की सराहना करते हुए प्रत्येक परिवार से अपील की गई कि उनके द्वारा परिवार की महिलाओं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है।