यातायात नियमों का उलंघन करने वाले दरोगा का चालान, रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी
नैनीताल। नैनीताल में यातायात नियमों का उलंघन करने वाले दरोगा का पुलिस ने चालान काट दिया है। साथ ही पुलिस आचरण नियमावली का उलंघन करने पर रिर्पोट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी है। बता दें कि नैनीताल में मंगलवार को यातायात व्यवस्थित कर रहे एक दरोगा बिना हेलमेट काला चश्मा लगाकर स्कूटी से सड़कों के चक्कर काट रहे थे। इस दौरान कई लोगों ने उनकी फोटो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दी। जिसके बाद लोग पुलिस पर ही आरोप लगाने लगे। लोगों ने दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए फोटो वीडियो को वायरल कर दिया। लोगों ने कहा कि पुलिस पहले स्वंय यातायात नियमों का पालन करना सीखे, उसके बाद लोगों के चालान करे। दरोगा की इस गैर जिम्मेदाराना हरकत पर उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। जिस पर उच्च अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान लिया। एसपी अपराध व यातायात डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर अपर उपनिरीक्षक वेद प्रकाश के खिलाफ एमव एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई है। साथ ही पुलिस आचरण नियमावली का उलंघन करने पर रिर्पोट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी है। संवाद


