मेनू कैंप में तीसरे दिन एनसीसी कैडेट्स के लिये रोमांचक साहसिक गतिविधियों का आयोजनमोस्ट एंटरप्राइजिंग नेवल यूनिट (एमईएनयू) कैंप के तीसरे दिन कैडेट्स ने कई रोमांचक साहसिक गतिविधियों में भाग लिया।

नैनीताल l मेनू कैंप में तीसरे दिन एनसीसी कैडेट्स के लिये रोमांचक साहसिक गतिविधियों का आयोजन
मोस्ट एंटरप्राइजिंग नेवल यूनिट (एमईएनयू) कैंप के तीसरे दिन कैडेट्स ने कई रोमांचक साहसिक गतिविधियों में भाग लिया। एनसीसी कैडेट आज रोमांचकारी साहसिक गतिविधियों में शामिल हुए। नैनीताल पर्वतारोहण क्लब द्वारा एनसीसी कैडेटों के लिए प्रशिक्षण में कृत्रिम दीवार पर चढ़ने, ज़िप-लाइनिंग, पर्वतारोहण और विशेष प्रशिक्षण आयोजित किये गये।
कमांडिंग आफिसर कैप्टन चंद्रविजय नेगी ने बताया कि कैडेटों ने अपने दृढ़ संकल्प और शारीरिक कौशल का प्रदर्शन करते हुए कृत्रिम दीवार पर चढ़ने के चुनौतीपूर्ण कार्य किया तथा ज़िप-लाइनिंग के रोमांच ने कैडेट्स में उत्साह भर दिया। नैनीताल पर्वतारोहण क्लब के प्रशिक्षकों ने कैडेटों के अनुभव समृद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी विशेषज्ञता और मार्गदर्शन ने कैडेटों को इन साहसिक गतिविधियों को आत्मविश्वास के साथ अपनाने के लिए सशक्त बनाया।
उन्होने बताया एनसीसी कैडेट्स ने चल रहे शिविर में तीन दिनों के दौरान 86 किमी की दूरी तय की है। यह उपलब्धि कैडेटों की शारीरिक फिटनेस के प्रति प्रतिबद्धता और मंजिल प्राप्त करने की उनकी उत्सुकता को रेखांकित करती है। शिविर में कैडेट्स को विंडसर्फिंग, एंटरप्राइज सेलिंग और कयाकिंग के महत्वपूर्ण प्रशिक्षण से भी अवगत कराया गया। ये व्यावहारिक प्रशिक्षण समुद्री कौशल, नेविगेशन और नौका संचालन में आवश्यक महत्वपूर्ण पक्ष हैं।
मेन्यू कैंप कैडेटों को अपने कौशल विकसित करने, सौहार्द, नेतृत्व और अपनेपन की भावना को बढ़ावा देता है। समूह गतिविधियों और कार्यों में संलग्न होकर, कैडेट अपनी टीम वर्क के लिए एक मंच प्रदान करता है।
तीसरे दिन भी 25 बालिका कैडेटों सहित 60 कैडेटों ने भागीदारी की इस अवसर भारतीय नौसेना के चीफ इंस्ट्रक्टर अंकुर यादव तथा प्रशिक्षक कोशिश मौर्य, आर पी गुर्जर, मंजीत सिंह, करमबीर, रविंद्र गिरी आदि उपास्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  यादों के झरोखों से।
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement