जिलाधिकारी को हर संभव सहयोग करेंगे व्यापारी

नैनीताल l जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल को मल्लीताल व्यापार मंडल के व्यापारियों की ओर से साधुवाद कि उन्होंने व्यापारियों के पूर्व में किए गए आग्रह के अनुरूप रामसेवक सभा प्रांगण एवं बड़ा बाजार के सौंदर्यीकरण के कार्य को पर्यटन सीज़न के बाद शुरू किया।
मल्लीताल व्यापार मंडल जिलाधिकारी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए, विश्वास दिलाता है कि उनके इस सौंदर्यीकरण के कार्य में हरसंभव मदद करने को पूर्व की भांति तत्पर हैं। मल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सिंह नेगी वं महासचिव त्रिभुवन सिंह फर्त्याल ने कहा कि जिलाधिकारी को व्यापारियों द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा उन्होंने कहा कि जिस तरीके से तल्लीताल व मल्लीताल रिक्शा स्टैंड पर काम किया जा रहा है वह काबिले तारीफ है उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा मल्लीताल बाजार मैं जो भी सौंदर्यीकरण काम किया जा रहा है उसके लिए सभी व्यापारी उनका आभार व्यक्त करते हैं और भविष्य में व्यापारियों द्वारा उन्हें हर संभव सहयोग दिया जाएगा l

Advertisement