दशकों पुरानी मांग पूरी न होने पर ग्रामीण करेंगे चुनाव का बहिष्कार

नैनीताल l दशकों से दो जिलों को जोड़ने वाली सड़क की मांग पूरी न होने पर ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार करेंगे l ओखलकांडा ब्लाक के ग्राम कौड़ार/पश्या से अनुसूचित बाहुल्य क्षेत्र कांडा होते हुए कैडाईज़र तक 5 किलोमीटर रोड की दशको पुरानी मांग पूरी न होने को लेकर ग्रामीणों मैं काफी निराशा है इसलिए उन्होंने एकजुट होकर सभी प्रकार के चुनावो के वहिष्कार करने का फैसला किया हैं l
ग्रामीणों का कहना है कि सभी लोग कई बार इस बाबत शासन व प्रशासन से पहले भी निवेदन कर चुके हैं इस सड़क के ठीक होने से छोटे छोटे किसानों को लाभ होगा व साथ ही बड़े वंचित क्षेत्र से भी सम्पर्क बन पाएगा। चुनाव में हर बार नेताओं सड़क को ठीक करने के वादे किए जाते हैं लेकिन आज तक सड़क का काम पूरा नहीं हो पाया है l 16 मार्च शनिवार को मीण एकत्र होकर कौड़ार पहुँचे औऱ सभा का आयोजन किया। जिसमें दर्जनों क्षेत्रवासियों ने प्रतिभाग किया और कहा कि पूर्व मैं 7 वर्ष पूर्व 2 बार सर्वे होने के उपरांत भी आज तक कोई सुनवाई नही हुई है जिससे सभी क्षेत्र वासी स्यम को उपेक्षित महसूस कर रहे है इसी कारण नारेबाजी करते हुए सर्वसम्मति से सभी चुनावों के बहिष्कार करने की बात की। जिसमें राम सिंह,मोहन कुराई, भुवन सिंह, अम्बा दत्त त्रिपाठी, नरेश, दिवान सिंह,बालकिशन, महेश कुराई, बद्रीदत्त, प्रयाग दत्त,महेश, चम्पा देवी, सुनीता, सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे l

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement