भाजपा महिला मोर्चा ने सैनिको व पुलिसकर्मियों की कलाई पर बांधी राखी।
नैनीताल। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षा बंधन से पूर्व रविवार को विधायक सरिता आर्य के नेतृत्व में भाजपा महिला कार्यकर्ताओ ने कैंट में सैनिकों व तल्लीताल तथा मल्लीताल मे पुलिसकर्मियों के कलाई पर राखी बांधी विधायक सरिता आर्य ने सभी देशवासियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की रक्षा करने वाले फौजी व शहर की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मी अपने परिजनों से दूर रहकर हम लोगो की सुरक्षा में लगे रहते है,और इतने बड़े पर्व राखी के मौके पर भी वे अपने परिजनों से दूर है,उनको अपनो की कमी महसूस नही हो इसलिए हमारे द्वारा हर वर्ष रक्षा बंधन के मौके पर देश की रक्षा करने वाले सैनिको व पुलिसकर्मियों की कलाइयों पर राखी बांधी जाती है। इस मौके पर सैनिक कौन है देश भक्ति गीत भी प्रस्तुत किया l थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोहरा सहित अन्य पुलिस की कलाई पर राखी बांधी l इस मौके पर रीना मेहरा, दीपिका बिनवाल, तारा राणा, आरती बिष्ट, ममता कुमय्या, सोनू साह, तारा बोरा, नीतू जोशी, अनिता साह आदि मौजूद रहे।